आगरा, अक्टूबर 14 -- शहर वार्ड नंबर 20 माली वाली गली में पालिका द्वारा पक्की का नाली का निर्माण कराया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि करीब एक माह से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन कार्य पूरा नहीं हो सका है। त्योहार का समय नजदीक आ रहा ह तो मंगलवार की सुबह कार्यदायी संस्था के ठेकेदार से सभासद सहित क्षेत्र की महिलाएं व पुरुषों ने मलबा हटाने की कहा इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जमकर-नोंकझोंक हुई। आक्रोश जब बढ़ा तो ठेकेदार मौके से निकल गए। सितंबर माह में शहर के वार्ड नंबर 20 माली वाली गली में नगर पालिका ने नाली और पुलिया का निर्माण शुरू कराया था, लेकिन एक माह बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। वार्ड के सभासद विनोद ने बताया कि त्योहार का समय नजदीक है लोगों के घरों साफ-सफाई हो रही है। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने टूट-फूट के बाद मलबे को लोगों के घ...