फतेहपुर, जून 24 -- देवमई। बारिश की शुरुआत के साथ ही संक्रामक बीमारियों के बढ़े खतरों के बावजूद कागजी खेल तक कार्यशैली सीमित है। नाले नालियों में गंदगी और सिल्ट जमा होने से चोक हो गई है और जलनिकासी की समस्या बनी है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए विभागीय जिम्मेदारों पर आरोप लगाए है और जल्द सफाई कराए जाने की मांग रखी है। देवमई में प्रमुख सड़कों से गलियों तक स्थित नाले नालियों की समय से सफाई न होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जलनिकासी न होने से नाराज सुधीर कुमार, शनि कुमार, राजेश, गीता, राम खिलावन, अनिल कुमार, रावेन्द्र ने बताया कि जगह जगह नालियां चोक हैं, गंदा पानी सड़कों तक बह रहा है, सफाई कागजों में दिखाई जा रही है जबकि हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र शोपीस बना है, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को खरीदे ग...