संभल, फरवरी 17 -- चन्दौसी। शहर में प्रशासन व नगरपालिका ने नाले नालियों से अतिक्रमण को काफी हद तक हटवा दिया। इसके बाद जिन नाले नालियों से अतिक्रमण हटाया गया है। उनकी अभी तक सफाई नहीं की गई है। जिससे नाले व नालियां चोक पड़ी हैं। नगर पालिका की ओर से नालों की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान जमा हुए मलबे को भी कई जगह से नहीं हटाया गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में सड़क किनारे नाले के ऊपर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी। करीब दो माह पूर्व डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका की ओर से सड़क किनारे नालों पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद जमा हुए मलबे को अभी तक कई स्थानों से नहीं हट...