मेरठ, मई 13 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता सोमवार को कैंट बोर्ड ने सदर क्षेत्र में नाले-नालियों के अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। अब यह अभियान कई दिनों तक चलेगा, ताकि कैंट के किसी भी मोहल्ले, इलाके में बरसात के दौरान जलभराव न हो। इस दौरान वेस्ट एंड रोड पर बालाजी मंदिर के सामने के मोहल्लों का रास्ता बंद होने पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई, जिसके बाद सीईओ जाकिर हुसैन ने दोपहर बाद काम शुरू करा दिया। कैंट क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड स्थित सदर, टंकी मोहल्ले के आसपास इलाके में बारिश में जलभराव को लेकर लोग परेशान होते हैं। सदर टंकी मोहल्ला में नालियों में पानी रुकने व भरने के प्वाइंट का जायजा लिया। मौके पर निरीक्षण किया और व्यापारियों, स्थानीय लोगों से वार्ता की। व्यापारियों और अन्य क्षेत्र वासियों ने समाधान के लिए सहयोग देने को कहा। इस दौरान पा...