गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन नाले और नालियों के कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि बरसात के दौरान शहरवासियों को परेशानी न हो। नगर आयुक्त ने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां पंपिंग सेट पहले से तैयार रखें। यदि इसके बावजूद जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो संबंधित अभियंता की जवाबदेही तय की जाएगी। नगर आयुक्त ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक सुबह अपने-अपने वार्ड में निर्माण स्थलों का निरीक्षण करें और कार्य की प्रगति पर नजर रखें। इसके अलावा, नग...