समस्तीपुर, जुलाई 17 -- समस्तीपुर। सावन की शुरुआत में मानसून की पहली बारिश ने शहर की सूरत ही नहीं। बिगाड़ी, मानसून पूर्व, जल निकासी व नाला उड़ाही की नगर निगम की तैयारी का पोल भी खोल दी है। बुधवार दोपहर तक सड़कों व गलियों में काफी जल जमाव हो गया। निचले इलाकों की सड़क व नाला तालाब बना हुआ था। जिससे आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में बहुत दिक्कत हुई। जल जमाव के कारण सड़कों पर भी बहुत देर तक जाम की स्थिति बनी रही। दोपहर के बाद कई वार्डों से पानी धीरे धीरे निकलने लगा जो शाम में बहुत कम हो गया। नए वार्डों में शाम तक भी सड़कों व गलियों में पानी लगा हुआ था। खाली जगहों पर काफी जल जमाव था। इस बीच, लगातार बारिश की वजह से वार्ड नं 32 में काशीपुर दुर्गा पैलेस के निकट से मुहल्ला में जाने वाली सड़क ध्वस्त हो गई। जिसके बाद वाहनों की आबाजाही बंद है। ...