लखनऊ, मई 22 -- जल निकासी व्यवस्था का वैज्ञानिक आकलन किया जाएगा कमिश्नर ने दर्जनों इलाकों में देखा नाला सफाई का कार्य लखनऊ प्रमुख संवाददाता नाले चोक होने से रोकने के लिए ग्रिल लगाई जाएगी। इस बार बारिश में लखनऊ के इलाके न डूबें इसके लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश हैं। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को सात स्थानों पर नाला सफाई का कार्य देखा। नगर निगम को शहर की जल निकासी व्यवस्था का वैज्ञानिक अध्ययन कराने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने गोल्फ सिटी पुलिया, दयाल पैराडाइज चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट संख्या -2 के पास स्थित नाला, वजीरगंज नाला, अब्दुल अज़ीज़ रोड चौक, अहमद हसन कोठी समेत कई नालों की सफाई देखी। इस दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार ने उनको बताया कि नालों की सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस पर कमिश्नर ने निर्देश दिया कि बारिश से प...