बहराइच, अगस्त 8 -- बहराइच,संवाददाता। गल्लामंडी के सामने पेट्रोल पंप संचालक की ओर से नाले को पाटकर समतल कर दिया गया था। इससे तेज बारिश में मुख्य सड़क पर भीषण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी। मौके पर पहुंची ईओ ने विरोध के बीच बुलडोजर चलवा दिया। आधे घंटे में खोदाई कराकर पानी निकासी कराई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। पहले से बने नालों को पाट लिया गया या फिर पक्के निर्माण कराकर कब्जा कर लिया गया है। गल्लामंडी के दूसरे छोर से निकला नाला पेट्रोल पंप के पास पाट दिया गया है। इससे पानी आगे निकल नहीं रहा है। देर तक बारिश होने पर पानी सब्जी व फलमंडी के अंदर पहुंच रहा है। सड़क पर भी घुटनों तक जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मुख्य सड़क के जलमग्न होने की खबर पर ईओ प्रमिता सिंह, सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्र, एई देवेंद्र धीमान, फहीम अहमद पूरी टीम के सा...