मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- अगरवा वार्ड 38 में रामेश्वर सिंह के मकान के दक्षिण श्रीश्याम गली जाती है, इस गली से कई अन्य गलियां जुड़ी हुई है। इस गली के मुहान के समीप से लेकर अन्य जगहों पर नाले का स्लैब पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। इसके कारण बाइक सहित अन्य वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है। जबकि बच्चा बिहारी कर्मचारी के घर से विनोद ठाकुर के घर तक विधायक कोष से लगभग वर्ष पूर्व नाला निर्माण, मिट्टी भराई के साथ पेवर ब्लॉक लगाया गया था, जो पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। नाला को छोड़कर शेष संरचना गायब है। इसके कारण गलियों में बाइक से जाना भी मुश्किल हो गया है। वहीं चार पहिया वाहन का आवागमन नहीं हो पाता है। वहीं बरसात के समय सड़क तक पानी आ जाता है। नाला होकर ही लोग आते-जाते हैं। कच्ची सड़क से परेशानी : अगरवा मोहल्ले में श्रीश्याम गली से जुड़ी दो ...