बरेली, मई 20 -- अभुपुरा उर्फ जोखनपुर में चार माह से ग्राम पंचायत द्वारा बनाए जा रहे नाले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने गांव पहुंचकर नाले का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों पक्षों की बातें सुनीं। सन् 1964 में 44 परिवारों को रिफ्यूजी एक्ट के अंतर्गत पुनर्वासित किया गया था। सरकार के निर्देश पर प्रशासन प्रति परिवार को आवासीय भूमि तीन बीघा और खेती भूमि 32 बीघा आवंटित की थी। चार परिवारों को केवल आवासीय भूमि ही मिली थी। 44 परिवारों को बसाकर उसे बंगाली कॉलोनी नाम दिया गया। उन 44 परिवार में से एक परिवार भूमिहीन दुलाल चन्द्र पाल का है। दलाल चन्द्र पाल ने अपनी आवासीय भूमि के कुछ हिस्से में मछली पालन को तालाब बना लिया। दुलाल चन्द्र का आरोप है कि प्रधान वोट की रंजिश में गांव का पानी हमारे तालाब में डाल रहे हैं। प्रधान प...