वाराणसी, जुलाई 7 -- रामनगर, संवाद। पड़ाव-टेंगरा मोड़ मार्ग को फोरलेन करने के लिए खोदे गए नाले में रविवार को एक 12 वर्षीय बालक गिर गया। नाले में भरे मलवे से उसकी सांस फूल गई। समय रहते आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला। पड़ाव-टेंगरा मोड़ मार्ग चौड़ीकरण में पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था की लापरवाही सामने आई है। सड़क के दोनों ओर कई स्थानों पर स्लैब टूटने, गढ्ढा खोदकर छोड़ने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। दर्जनों लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। रामनगर चौराहे पर एक जगह नाला बनाने के लिए खोदे गए नाले में मलबा भर गया है। दुकानदारों का कहना है कि मलवा भरा होने से गड़्ढे का अहसास नहीं होता है। इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) के सहायक अभियंता वीके सिंह ने बताया कि जहां पर गढ्ढा है, सोमवार को उसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी। अगर लापरव...