जौनपुर, अक्टूबर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के समीप नाले के किनारे गुरुवार की शाम को एक 39 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जतायी। शाम करीब छह बजे किसी ने नाले के पास युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस पहुंची तो शव को किनारे किया गया। वहीं पास में स्कूटी भी थी। ऐसे में यह भी आशंका जतायी गई कि युवक को किसी वाहन से धक्का लग गया होगा। उसकी जेब से मिले आधारकार्ड के जरिए उसकी पहचान शनी शाहू निवासी उमरपुर नखास के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ तय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...