मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- तहसील जानसठ ब्लाक मोरना के ग्राम कसौली निवासी धारा पुत्र शीशराम ने ग्रामीणों के साथ एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनके गंव मे पानी की निकासी हेतु जो नाला है वह मेन रोड पर आकर खत्तो के पास बन्द पडा है जिससे पानी की निकासी नहीं होने के कारण गांव के पानी रास्ते में भरा है और 400-500 व्यक्तियों के घरों के पानी की निकासी नहीं हो रही है तथा मकान गिरने की स्थिति में हैं। पूर्व मे तहसीलदार, बीडीओ, सचिव को कई बार प्रार्थना पत्र दिये परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुयी। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की कि मौका माइना कर पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में धारा सिंह, रूपराम, सहरान, राहुल, मौ. अफगान आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...