गोड्डा, जनवरी 15 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि गोड्डा शहर में गंदे नालों के पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने से खेतों, तालाबों में नाले का पानी जा रहा है। कई इलाकों में नाले का पानी सीधे खेतों और तालाबों में बह रहा है, जिससे जल-जमाव, दुर्गंध और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। शांति नगर स्थित तालाब, कोलरा बांध तालाब और पटपटिया तालाब इसकी जीवंत उद्धारण हैं। इन तालाबों में शहर के नालों का गंदा पानी गिरने से इनका प्राकृतिक स्वरूप समाप्त हो चुका है और ये तालाब अब नाले जैसे प्रतीत हो रहे हैं। तालाबों में जमा बदबूदार और प्रदूषित पानी का असर आसपास के ग्राउन्ड वाटर पर भी पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इन इलाकों में हैंडपंप और कुओं का पानी उपयोग योग्य था, लेकिन अब पानी की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है। दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से भी ...