गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बांसगांव के वार्ड संख्या 6, दोनखर में नाले की खुदाई के बाद जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वार्ड निवासी रवि प्रताप सिंह ने बांसगांव विधायक विमलेश पासवान को सूचना दी। विधायक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नगर पंचायत में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नाले की खुदाई कराई, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण निकली हुई मिट्टी और खड़ंजा सड़क पर ही छोड़ दिया गया। इसके कारण गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे घरों में पानी घुस रहा है और राहगीरों को कीचड़ भरे रास्तों पर गिरने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क पर जमा मिट्टी और मलबे के कारण गली का पानी निकल नहीं पा रहा है। परिणामस्वरूप बारिश का पानी घरों में घुस रहा है और राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी प...