मोतिहारी, दिसम्बर 15 -- शहर के अगरवा, श्रीकृष्ण नगर, गायत्री नगर आदि मोहल्ला को जोड़नेवाले मुख्य सड़क किनारे नाला की स्थिति खराब है। यह सड़क वार्ड 35, 36 व 37 के बीच से होकर गुजरती है। इस सड़क के किनारे बने नाला का स्लैब कई जगहों पर वर्षों से हटा दिया गया है। जबकि कई जगहों पर नाला का स्लैब गायब है। वहीं इस सड़क किनारे कई जगहों पर नाला का निर्माण भी नहीं हुआ है। इसके कारण मोहल्लेवासियों के अलावा एलएनडी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचनेवाले परीक्षार्थियों को काफी परेशानी होती है। नाला का स्लैब खुला रहने तथा कई जगहों पर नाला निर्माण नहीं होने के कारण मच्छरों का काफी प्रकोप बढ गया है। मच्छरों के प्रकोप के कारण संक्रामक रोगों का भी खतरा बना रहता है। सड़क की स्थिति खराब: स्थानीय पप्पू चौधूर, सतीश कुमार कश्यप,अखिलेश कुंअर ने बताया कि कॉलेज से मोहल्...