मऊ, जून 14 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नाजोपट्टी मोहल्ले में नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण के चलते जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसका संज्ञान लेकर नगर पंचायत ने शुक्रवार को जेसीबी की मदद से नाले के ऊपर हुए अतिक्रण को हटवाकर नाले की सफाई कराई। साथ ही लोगों को चेताया कि यदि नाले के ऊपर किसी प्रकार से अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत के नाजोपट्टी मोहल्ला में नकी अहमद और मुहम्मद असलम समेत कई लोगों ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर लिया था। जिसके कारण नाले की साफ-सफाई नहीं हो पा रही थी। इस कारण नाली जाम होने से मोहल्ले के रास्ते पर गंदा पानी जमा हो गया था। इससे मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत में शिकायत किया कि नाले की साफ-सफाई न होने से मुख्...