भागलपुर, जनवरी 12 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के शौचालय के सामने बने नाला के ऊपर लगाई लोहे की जाली के टूटने के कारण प्रतिदिन यात्री चोटिल हो रहे हैं। दरअसल, नाला के ऊपर लगाई गई लोहे की जाली सड़ने के बाद कई जगह पर टूट गया है। ऐसे में अचानक यात्रियों आवागमन के दौरान गिरने से चोटिल हो रहे है। इस मामले को लेकर स्टेशन प्रबंधन की टीम ने मालदा रेल मंडल के वरीय अधिकारियों को कई माह पूर्व ही अवगत करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...