पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून के रुठने के बावजूद शहर के नाले की स्थिति दयनीय है। शहर के विभिन्न नाला से निकलने वाली दुर्गंध लोगों के लिए काफी असहनीय साबित हो रही है। शहर के विभिन्न नाला में गंदगी का अंबार लगा रहने के कारण जल निकासी की समस्या के साथ साथ दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर भट्टा बाजार में नाला में गंदगी से निकलने वाली दुर्गंध के कारण लोगों को मार्केटिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों को नाला के आसपास खड़े रहने में भी परेशानी होती है। नगर निगम की उदासीनता के कारण नाले में लोगों बेधड़क दुर्गंधयुक्त समान फेंकते रहते हैं। दुकानदारों के द्वारा कचरा भी फेंका जाता है। दुर्गंध से लोगों को आसपास रहना असहनीय हो जाता है। जिला स्कूल सड़क पर स्थित नाला में ...