कन्नौज, जून 15 -- कन्नौज। चिरैयागंज मोहल्ले से होकर गुजरने वाला नाला स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है। पिछले काफी समय महीनों से नाले की साफ़ सफाई न होने के कारण यह गंदगी और कचरे से अटा पड़ा है जिससे भयानक दुर्गंध उठ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि महीनों बीत गए हैं लेकिन संबंधित विभाग द्वारा नाले की सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। नाले में जमा गंदगी और रुके हुए पानी के सड़ने से उठने वाली बदबू इतनी तेज है कि लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। खासकर सुबह और शाम के वक्त दुर्गंध और बढ़ जाती है जिससे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस गंदगी के कारण मच्छर और अन्य कीड़े-मकोड़े भी पनप रहे हैं जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों को अपने घरों की खिड़कि...