शामली, जुलाई 3 -- मानसून को लेकर नगरपालिका की ओर से नाले की सफाई शुरू कराई गई है। इस दौरान नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया, लेकिन लोगों ने अतिक्रमण हटवाने में भेदभाव का आरोप लगाया है। सभासद के नेतृत्व में तहसीलदार व ईओ से शिकायत की गई है। नगरपालिका की ओर से मानसून के दृष्टिगत नालों की सफाई के लिए टेंडर छोड़ा गया है। बुधवार की प्रात: करीब साढ़े तीन बजे ठेकेदार ने जेसीबी मशीन को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय व मोहल्ला रेतावाला मोड के बीच मुख्य मार्ग पर भेज दिया। जहां जेसीबी मशीन से दुकानों के बाहर नाले पर स्लैब से किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया। आसपास के लोगों ने कार्यवाही के दौरान आवाज सुनीं, तो लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने अतिक्रमण हटवाने में भेदभाव का आरोप लगाया। इसके बाद जेसीबी मशीन आपरेटर मौके से चला गया। लोगों का कहना था कि कार्...