गाज़ियाबाद, जून 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वैशाली के इलाकों में निगम ने नालों की सफाई कर गंदगी को सड़कों पर ही छोड़ दिया है। करीब एक महीने से नाली से निकली गंदगी वैशाली की सड़कों पर फैली हुई है। इसके चलते क्षेत्र में दुर्गंध फैल चुकी है। वहीं, निवासियों को मच्छरों के पनपने और संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। आगामी मानसून में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब एक महीने से निगम ट्रांस हिंडन के इलाकों में नाला सफाई अभियान चला रहा है। लेकिन, नालों की सफाई कर निकाली गई गंदगी को सड़क पर छोड़ देने के कारण यह निवासियों के लिए परेशानी बनती जा रही है। वैशाली के सेक्टर एक, 3ए और अन्य इलाकों में निगम कर्मचारियों ने नाले की सफाई कर गंदगी को सड़क किनारे बनी ग्रीन बेल्ट पर ही छोड़ दिया है। टीम 100 गाजियाबाद के सदस्य सुनील वैद निवासी वैशाली क...