रांची, मई 31 -- रांची, संवाददाता। रांची नगर निगम क्षेत्र में दर्जनों मोहल्ले ऐसे हैं, जहां सड़कें तो बना दी गई हैं, लेकिन जिम्मेदारी निभाने वाले नाला बनाना भूल गए हैं। ऐसे में इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है और बारिश के मौसम में गंदगी के बीच से आना-जाना करना पड़ता है। यही नहीं रांची के इन मुहल्लों में लोग दो-तीन दशक से भी अधिक समय से रह रहे हैं, पर बदहाली अभी भी बरकरार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों के साथ नाली का निर्माण नहीं होने से हर साल बारिश में जलजमाव की समस्या विकराल रूप ले लेती है। सड़कों पर पानी भर जाता है। साथ ही घरों में गंदा पानी घुसने से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है। नगर निकायों की ओर से हर साल बरसात से पहले दावे किए जाते हैं कि जलजमाव से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत...