आगरा, जून 1 -- बोदला बिचपुरी मार्ग पर नहर जो अब नाला बन गई है, इसकी सफाई व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। हरीनगर कलवारी निवासी अशोक गुप्ता ने बताया कि इसकी सफाई हर दो वर्ष बाद होती है, लेकिन इन दो वर्षों में इसमें गाद और कूड़ा भर जाता है। जिसकी वजह से गंदे पानी का प्रवाह पूरी तरह से रुक जाता है। यह गंदा पानी कलवारी और उसके आस-पास हरी नगर कॉलोनी और विवेक विहार कॉलोनी के घरों में या खाली पड़े हुए प्लॉट में भर जाता है। इस बार सफाई के दौरान कई स्थानों को छोड़ दिया गया है। इस नहर के ऊपर लगभग 50 प्रतिशत हिस्से में तो अवैध निर्माण हो गए हैं, वहां तो सफाई हो ही नहीं सकती है। उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण हटवाकर सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...