बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- खुर्जा। नगर पालिका खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर में दुकानों की ओर जाने वाले रास्ते में नाले की पुलिया को तुड़वाने पर ईओ के खिलाफ दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिया को दोबारा बनवाने की मांग की। सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जीटी रोड पर आवास विकास कालोनी के गेट नंबर दो के निकट मोहल्ला मुरारीनगर में स्थानीय दुकानदार एकत्र हुए। जहां दुकानदारों ने बताया कि पिछले 20 दिन से वह परेशान हैं। नगरपालिका की टीम वहां आकर दुकानों की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले की पुलिया को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया था। जिसके बाद से ही दुकानों की तरफ आने-जाने वाला रास्ता बंद पड़ा हुआ है। जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। उनकी दुकानों की तरफ वाहन नहीं जा पा रहे हैं। जिसको लेकर उनके द्वारा आनलाइन शिकायत की। साथ ही नगरपा...