बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- नगर के ईदगाह रोड पर खीरखानी में पिछले तीन दिन से नगरपालिका द्वारा नाले का चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाले की खुदाई का कार्य मजदूरों से न करवाकर जेसीबी से करवाया जा रहा है। जिससे नाले के निकट स्थित कई मकानों की दीवार में दरार आ गई है। जिस कारण मकान कभी भी गिर सकता है। इससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं नाले का पानी रोके जाने के कारण गालियां गंदे पानी से लबालब भी हो गई है। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानियां हो रही है। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर स्थानीय लोग शनिवार दोपहर मौके पर एकत्र हुए। जिसके बाद ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने ठेकेदार से मकानों की मरम्मत कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में पालिका के अ...