बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- नगर में कुत्ते की कब्र के पास जलभराव से परेशान लोग नाले की खुदाई का समर्थन और कुछ दुकानदारो द्वारा विरोध करने का मामला सामने आया है। पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित व पुलिस भी मौके पर पहुंची। पालिका की टीम के समझाने के बाद नाले की खुदाई का कार्य शुरू हुआ।जल निकासी नहीं होने के कारण नगर की फ्रेंडस कॉलोनी, मोहल्ला छासियावाडा में जलभराव रहता है। जल निकासी के लिए पालिका ने कुत्ते की कब्र पर पुलिया का पुन: निर्माण करा दिया। मगर उसके बाद भी जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो सका। समस्या के समाधान के लिए गुरुवार की दोपहर पालिका की टीम अलीगढ़ मोटर्स के बाहर से गुजर रहे नाले में जमाईपुरा के नाले के पानी को डालने के लिए नाले की खुदाई करने के लिए पहुंची। जिसका दुकानदारों ने विरोध किया कि नाले का ढलान विपरित दिशा में होने के ...