भभुआ, मई 17 -- भगवानपुर के पुराने बाजार व भभुआ-अधौरा पथ के नालों की उड़ाही नहीं बरसात में बारिश होने पर ओवरफ्लो कर रास्ते में बहेगा नाले का गंदा पानी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के पुराने बाजार की गली में नवनिर्मित नाले का स्लैब टूट गया है। कहीं-कहीं तो नाले के उपर स्लैब भी नहीं है। जबकि खतरनाक बने इस नाले को पार कर लोग आते-जाते हैं। स्लैब का सीमेंट टूट जाने से उसका छड़ दिख रहा है। ऐसे में यह नाला आमजनों के लिए खतरनाक बन गया है। इस नाले का निर्माण कुछ माह पहले ही पंचायत निधि से कराया गया। अब ग्रामीण इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। कुछ इसी हाल में भभुआ-अधौरा पथ में बना नाला है। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया है। इसकी भी उड़ाही नहीं कराए जाने से बारिश होने पर जलजमाव की समस्या पैदा होती है। भगवा...