प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। संगम के पास मोरी गेट के रास्ते नालों को पानी गंगा में बहाना रोक दिया गया है। नाले का पानी सीधे गंगा में जाने से रोके जाने पर दारागंज श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद स्नान करने वालों ने राहत की सांस ली है। मोरी गेट के जरिए पिछले कई दिन से नाले का पानी सीधे गंगा में बहाया जा रहा था। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में सोमवार (छह अक्तूबर) को प्रकाशित 'संगम के पास गंगा में बह रहा नाले का पानी शीर्षक समाचार को संज्ञान में लेकर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने नाले का पानी गंगा में गिरने से रोक दिया। मामले का संज्ञान लेकर जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने अधिशासी अभियंता संघभूषण और एक सहायक अभियंता को मोरी गेट पंपिंग स्टेशन भेजा। जलकल के दोनों इंजीनियर मौके पर पहुंचे तो पंपिंग स्टेशन का वो गेट बं...