भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी का तमगा पहने भागलपुर शहर की सूरत 'काल बैसाखी ने बेपर्द कर दी है। गुरुवार रात हुई काल बैसाखी की बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। नाले और सड़क का भेद मिट गया। इस बारिश में भागलपुर नगर निगम की ऐसी पोल खुली कि हर आम-खास सिस्टम को कोसते नजर आए। शायद ही कोई मोहल्ला बचा हो, जहां नाले का पानी मुख्य सड़क पर न आया हो। नाले की गंदगी सड़क पर तैरने लगी है। लोगों ने मानसून की बारिश से पहले शहर की ऐसी दुर्दशा देख सिस्टम पर सवाल उठाया है। शहरियों की दूसरी मुसीबत शुक्रवार को निगम के सफाई मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल भी रही। सफाई व्यवस्था ठप रहने से सड़क किनारे फेंकी गंदगी को मवेशियों ने बीच सड़क पर ला दिया। जिससे फैली सड़ांध में लोगों को नाक पर हाथ रखने को मजबूर कर दिया। तिलकामांझी चौक के प...