नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम न्यायखंड एक स्थित क्रिकेट एकेडमी के मुख्य द्वार पर बीते एक सप्ताह से नाले का पानी जमा है। लंबे समय से नाले की साफ सफाई नहीं होने से समस्या विकराल होती जा रही है। इसके चलते खिलाड़ियों को एकेडमी में आने जाने में परेशानी हो रही है। एकेडमी में रोजाना सैंकड़ो खिलाड़ी मैच खेलने के लिए आते है। मुख्य द्वार पर नाले का पानी जमा होने से उन्हें परेशानी हो रही है। पानी लांंगकर एकेडमी में जाना पड़ता है। स्थानीय निवासी आशीष ने बताया कि करीब एक सप्ताह से नाले का पानी एकेडमी के मुख्य द्वार के साथ आसपास के इलाके में भी जमा है। इससे खिलाड़ियों को पानी लांगकर एकेडमी में दाखिल होना पड़ता है। जिससे गिरने का डर बना रहता है। कई बार गंदे पानी में खिलाड़ी सन भी जाते है। जितेंद्र ने बताया कि खिलाड़ियों को ...