शामली, अगस्त 14 -- शहर के मोहल्ला बरखंडी रोड स्थित वीरों वाला मंदिर की दीवार बुधवार को गिर गई। दीवार गिरने से मंदिर के बाहर जल निकासी बाधित हो गई और गंदा पानी सड़क पर फैल गया, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नागरिकों ने नगर पालिका पर नाले का निर्माण न कराये जाने और फैली गंदगी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया है। पिछले लंबे समय से नगर पालिका द्वारा बरखंडी रोड की सड़क और नालियों का निर्माण न कराये जाने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार सवेरे नाले का निर्माण न होने से वीरों वाला मंदिर की दीवार की नींव में पानी भरने से दीवार गिर गई। जिससे निकलने वाला मलबा नाले में जमा हो गया और जल निकासी पूरी तरह से बाधित हो गई। जिसके बाद गंदा पानी सडकों पर फैल गया और जलभराव की स्थिति पैदा हो गया। जलभराव...