बागपत, जून 18 -- पुरा महादेव मंदिर पर जाने वाले सराय-पुरा मार्ग पर बुढ़सैनी गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा द्वारा सीसी रोड़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और पानी निकासी के लिये रास्ते के दोनो तरफ नाला बनाया गया है लेकिन नाले का निर्माण कार्य पिछले तीन महीनों से अधूरा पड़ा है जिसके चलते रास्ते पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है। ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार कर चुके है लेकिन नाले का कार्य पूरा नही हुआ है। पुरा महादेव मंदिर समिति के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि अगले महीने श्रावणी मेला लगेगा जिसमें लाखो की संख्या में कावंड़िये मंदिर आएंगे और मंदिर जाने का यह मुख्य रास्ता है अगर ऐसा ही रहा तो कावंड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों से जल्द ही नाले का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है।

हि...