गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे नाले के निर्माण से रेलवे की 1800 मीटर डबल सर्किट लाइन तथा डबल पोल क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे रेलवे को 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इस मामले में अवर अभियंता ने निर्माण करने वाले सुपरवाइजर यश ठाकुर, कार्यदायी संस्था के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, अवर अभियंता मनोज शर्मा ने शिकायत देकर बताया है कि रेलवे की 33 केवी की अंडर ग्राउंड लाइन डबल सर्किट में 132केवी उपकेंद्र मुखर्जी पार्क से भूड भारत नगर (विजयनगर) रेलवे पावर हाउस तक है। ये लाइन लोहा मंडी औद्योगिक क्षेत्र में नाले के समीप सड़क के साथ साथ गुजर रही है। 11 नवंबर को निरीक्षण के दौरान पाया कि उक्त लाइन का केबल 900 मीटर (900/21800 मीटर डबल सर्किट) और एक डबल ...