शामली, दिसम्बर 2 -- शहर के कोशांबी विहार के दर्जनों नागरिकों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर नगर पालिका पर नाले का निर्माण अधूरा छोडने का आरोप लगाया है। उन्होने जल भराव की आ रही समस्या का समाधान कराने की मांग की है। शहर के मोहल्ला दयानंदनगर के कोशांबी विहार निवासी दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को शामली कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम अरविन्द कुमार चौहान को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि वार्ड-16 में तीन वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा सरस्वती स्कूल से नाले का निर्माण कराया गया, जो कोशांबी विहार में लाकर आधूरा छोड दिया गया। उक्त रास्ते से प्रतिदिन तीन हजार विद्यार्थी आते जाते है, लेकिन जलभराव और गंदगी होने से नागरिकों को परेशानियों का सामना कराना पड रहा है। गंदे पानी के कारण मोहल्लेवासी परेशान है। उन्होने डीएम से समस्या का समाधान कराने...