हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। पुराना आरटीओ चौक, सप्त सरोवर मार्ग वाले हाईवे के दोनों ओर नाले के चौड़ीकरण की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी व क्षेत्रीय पार्षद आकाश भाटी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि हरिपुर कलां, मोतीचूर, सप्त सरोवर क्षेत्र से वर्षाकाल में बरसाती पानी उक्त मार्ग से होकर गुजरता है। हाईवे के दोनों ओर सर्विस लेन बनने के चलते नाला संकुचित हो गया है जिस कारण विगत दिनों दो घंटे पड़ी बरसात में ही जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पार्षद आकाश भाटी ने कहा कि पुराना आरटीओ चौक इंडिया टेम्पल के सामने वर्षाकाल में भारी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हाईव पर नाले के संकरा होने के चलते सिंचाई विभाग के खेतों में पानी जमा हो जाता है।...