सीवान, फरवरी 15 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय समेत सभी गांवों में विभिन्न स्तरों से समय-समय स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है। लेकिन, बाजार के मुख्य नाले का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहने से यह उखड़ने लगी है। पशुओं के लिए बने अस्पताल परिसर में भी नाले का पानी बह रहा है। यहीं नहीं बाजार में भी चहुंओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके अलावा बाजार की मुख्य सड़क अतिक्रमण की चपेट में है। बाजार में फैल रही गंदगी के प्रति न तो स्थानीय लोग ही जागरूक है और न यहां के प्रशासन को इससे मतलब है। दस माह से अधिक समय बीतने पर भी सड़क पर बह रहे नाले के गंदा पानी के निपटान की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। टेलीफोन एक्सचेंज व सीडीपीओ ऑफिस भी हाल बेहाल है। पशु अस्पताल प्रांगण में चारों ओर फैले गंदगी के ढ़ेर से उठते बदबू की वजह से पशुओं के इलाज को लेकर ...