बिजनौर, दिसम्बर 1 -- पानी की उचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के गंदे नाले का पानी घरो में घुस जाता है। परेशान होकर एम महिला ने एसडीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई है। भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की जिलाध्यक्ष निशि चौधरी के नेतृत्व में ब्रजेश पत्नि अनिल कुमार ने अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम शैलेन्द्र सिँह से मुलाकात करने पहुंची और एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि उनका घर एक्सिस बैंक, चंद्रायन होटल के निकट है और घर के सामने के छोटा नाला है जिसमे गंदा पानी भरा रहता है। उनके घर मे भी गंदा पानी जमा हो जाता है। नाले के पानी से उठती दुर्गन्ध और गंदे पानी के भरने से परेशानी है। भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की जिलाध्यक्ष निशि चौधरी ने उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के पास जाकर प्रार्थनापत्र दिलवाया। जिला उपाध्यक...