गिरडीह, नवम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर की हृदयस्थली कहे जानेवाली गगन मुखर्जी रोड और आईसीआर रोड में गंदे पानी का ठहराव होने से लोग हलकान-परेशान हैं। अभी स्थिति यह है कि सफाई नहीं होने से लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है। स्थानीय नागरिक संदीप जालान, डिम्पल अग्रवाल, अंकुर व्यास, नील साहा आदि ने कहा कि इस नाले की सफाई दो सालों से नहीं हुई है। इससे नाले में गाद भर गई है। इसकी सफाई कबतक होगी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। कहा कि जमे गंदे पानी की बदबू से लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। इसकी साफ-सफाई कराने को लोग कई बार निगम से आग्रह कर चुके हैं, बावजूद अबतक मोहल्ले के लोगों को इससे निजात नहीं मिली है। यही हाल सात गलियां का भी है। यहां भी गंदे पानी की निकासी सुचारु नहीं हो पा रही है। लिहाजा दूषित पानी का ठहराव होने से लोगों ...