उत्तरकाशी, अगस्त 17 -- गंगोत्री नेशनल हाईवे बारिश के बीच जगह-जगह भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हाईवे जहां पिछले 13 दिनों से डबरानी से आगे यातायात के लिए ठप पड़ा हैं, वहीं नालूपानी के समीप रविवार सुबह भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से हाईवे दिनभर आवाजाही के लिए ठप पड़ा है। देर शाम तक भी हाईवे आवाजाही के लिए नहीं खुल सका। जिसके चलते दिन भर मुसाफिर परेशान रहे। बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन और भू धंसाव का दौर जारी है। रविवार सुबह करीब छह बजे गंगोत्री हाईवे नेताला, रतूड़ीसेरा, नालूपानी आदि स्थानों पर यातायात के लिए घंटों बाधित रहा। नेताला और रतूड़ीसेरा में गंगोत्री हाईवे हालांकि चार से पांच घंटे के भीतर आवाजाही के लिए खोल दिए गए थे, लेकिन नालूपानी के समीप दिनभर मार्ग यातायात के लिए...