फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पालिका परिषद की ओर से कादरीगेट कृष्णानगर में तीन साल पहले बनायी गयी सड़क और नाली के निर्माण में हुयी लापरवाही का खामियाजा एक मकान मालिक को भुगतना पड़ रहा है। ठेकेदार ने नाली को गुणवत्ताहीन तरीके से बना दिया जिसका परिणाम हुआ कि नाली से रिसाव कर पानी एक मकान में रिसता रहा और मकान में कई स्थानों पर दरारें आ गयी हैं और कुछ हिस्सा बैठ भी गया है। इससे मकान मालिक भयभीत है। कादरीगेट कृष्णा नगर में तीन वर्ष पहले ही पालिका परिषद की ओर से सड़क का निर्माण कराया गया था। इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल भी उठाये गये थे। नालियां गुणवत्ता ताख पर रखकर बना दी गयीं।सही से नालियों का प्लेटफार्म तक नही बनाया गया। स्थानीय निवासी व्यापारी हरिशंकर गुप्ता के घर के पास में निकली नाली से रिसाव होता रहा औ...