मुजफ्फर नगर, मार्च 7 -- कोतवाली क्षेत्र के देवीदास मोहल्ले में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, इसमें एक महिला ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। हमले में महिला घायल हुई है। कोतवाली में तहरीर देकर हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला देवदास निवासी सलमा पत्नी सलीम ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लोग नाली में ईटे लगा कर रखते हैं जिससे पानी रुक जाता है। कई बार ईंटों को हटाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। शुक्रवार को नाली से ईटे हटाकर सफाई कर रहे थे, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले लोगों ने गाली गलौज के बाद मारपीट कर दी। मारपीट हुई महिला घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ह...