मेरठ, नवम्बर 5 -- मवाना। नगर के मोहल्ला मुन्नालाल में मंगलवार दोपहर नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद एक पक्ष के सुनील ने मवाना बस स्टैंड चौकी पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला मुन्न्नालाल में सुनील का अपने पड़ोसी के साथ नाली साफ करने को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। फिलहाल, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...