लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, हि.प्र.। रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के सिस्मा गांव में रविवार को नाली सफाई के विवाद में सगे भाई-बहन के साथ चचेरे भाई द्वारा गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान सिसमा गांव निवासी महेंद्र यादव की 26 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी एवं 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि रविवार की सुबह घर का नाली साफ कर रहे थे। नाली से निकले कचरा को बाहर रखने के विवाद में नाराज होकर उनके चचेरे भाई व बहन ने लाठी डंडे से दोनों भाई-बहन को पूरी तरह पीट दिया है। पीड़ित के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि घटना के समय वह सिरारी रेलवे गुमटी के निकट स्थित छड़ सीमेंट की दुकान में थे। घटना की जानकारी के बाद घर पहुंचे तो देख उनका बेटा और बेटी बु...