भभुआ, जनवरी 14 -- सड़क व नाली निर्माण बनी मुसीबत, वार्ड नंबर 3 के कई घरों पास जम गया पानी ऊंची सड़क होने से पहले के बने मकान हो गए नीचे, पानी निकलना मुश्किल हुआ (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के वार्ड तीन की नाली और सड़क का लेबल ठीक नहीं रहने की वजह से जलनिकासी अवरूद्ध हो रही है। पहले के बने मकान सड़क व नाली से ढाल में हो गए। इस वजह से ऐसे घरों से निकलनेवाला गंदा पानी नाली तक नहीं पहुंच पा रहा है। नाली का पानी रास्ते में जमा है। हाल ही में वीआईपी कॉलोनी में सड़क निर्माण कराया गया था। लेकिन, महज दो महीने में ही सड़क जगह-जगह से खराब होती नजर आने लगी है। गिट्टियां उखड़ गई हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि नई सड़क पूर्व की तुलना में काफी ऊंची बना दी गई है, जिसके अनुरूप वार्ड नंबर 3 में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली को पुराने ढांचे को उखाड़कर...