गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पिपराइच थाना क्षेत्र के नईपार गांव में नाली में पाइप डालने को लेकर हुए विवाद की सूचना पर पहुंचे पीआरवी के पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय युवक प्रदुम्मन व उसके परिजनों ने हाथापाई की। आरोप है कि हाथापाई के दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी। घटना के बाद कई दिनों तक खामोशी रही, लेकिन गुरुवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शनिवार को मां-बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हेड कांस्टेबल संतोष कुमार मौर्य ने तहरीर में बताया कि 9 नवंबर को सुबह 10:42 बजे नाली के पाइप को लेकर विवाद की सूचना मिली थी। सूचना देने वाले पुनीत कन्नौजिया का कहना था कि वह सरकारी रास्ते के नीचे पानी निकासी का पाइ...