मुरादाबाद, मई 6 -- थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुर में नाली का पानी बन्द करने का विरोध करना पड़ोस की बेटी को भारी पड़ गया। पडोसी पिता-पुत्र ने दोनों को लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आठ दिन पहले पड़ोसी महावीर और उसके बेटे कपिल ने नाली का पानी बन्द कर दिया। पानी इकट्ठा होने से मकान की दीवार गिरने का अंदेशा है। मंगलवार को सुबह सात बजे पड़ोस की मां बीना और बेटी नैनसी ने पिता- पुत्र से बन्द नाली को खोलने को कहा,तो आरोपियों ने गंदी गालियां देते हुए मारपीट कर दी। बीच-बचाव को बेटी नैनसी पाल आई तो आरोपियों ने उसके भी सिर में डंडा मार दिया, जिसमें वह जख्मी हो गई। ग्रामीणों के मौके पर ...