चंदौली, अगस्त 27 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के हुडरहा गांव में नाली संबंधी विवाद को लेकर बीते सोमवार की देर शाम एक पक्ष के दर्जन भर से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर दो महिलाओं समेत चार लोगों पर लाठी, डंडा और रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं महिलाओं से छेड़खानी भी की। साथ ही घर में तोड़फोड़ भी किया। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। हुडरहा गांव निवासी बजरंगी प्रजापति का पड़ोस के ही त्रिभुवन यादव से नाली के पानी को लेकर विवाद चल रहा है। एक महीने पूर्व बजरंगी प्रजापति ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की थी। जिसे लेकर बीते सोमवार की देर शाम करीब नौ बजे आरोपी त्रिभुवन यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, रामभवन, श...