मुरादाबाद, जून 24 -- नगर पंचायत के मोहल्ला गढी में सड़क की खोदाई कर नाली का निर्माण करने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने मंगलवार को दूसरे पक्ष के भी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथम पक्ष की रिपोर्ट घटना के दिन ही दर्ज कर ली गई थी। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दी तहरीर में मौबीन पुत्र शौकीन ने कहा है कि 16जून को सड़क में नाली निर्माण करने पर पड़ोसी मौहम्मद अली, छोटे, मौहम्मद हुसैन एवं वसीम ने मुझे व मेरे भाई को लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के दिन सिविल लाइन अस्पताल में उपचार कराने गया था, पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथम पक्ष के मौहम्मद अली की तहरीर पर पुलिस ने घटना वाले दिन ही मुस्तकीम,मौवीन,तसलीम एवं शाने आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घायल मोहम्मद अली का ...