मैनपुरी, जून 24 -- क्षेत्र की ग्राम पंचायत विरथुआ के ग्रामीण जलभराव से परेशान हैं। गांव के मुख्य मार्ग पर पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया है। बारिश में हालात और अधिक खराब हो गए हैं। घरों से निकलने वाला गंदा पानी मार्ग के ऊपर से बह रहा है। पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली में पानी नहीं जा रहा है। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान करने की मांग डीएम से की है। ग्रामीण राहुल कुमार बैस व राजू बैस ने कहा कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी जलभराव से निजात नहीं मिली है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाली में नहीं जा रहा है, जिससे सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। अगर नाली समस्या का समाधान हो जाए तो जलभराव से निजात मिल सकती है। सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत पर सफाईकर्मी की नियुक्ति है फिर भी सफाई नहीं हो पा रही है। सरकार सफाई व्यवस्था को लगातार अभियान चल...